मुंबई: वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ के चर्चे चारों ओर हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज दिखेंगी. इसके गाने सबकी जुबान पर चढ़ चुके हैं. ‘मैं तेरा हीरो’ में वरुण डीक्रूज का चुंबन लेते दिखाई देंगे.
अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म मैं तेरा हीरो में लिप किस का दृश्य फिल्माया है. यह वरुण की दूसरी फिल्म है. वरुण की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी.
जबकि उनकी दूसरी फिल्म के निर्देशक उनके पिता डेविड धवन हैं. वरुण ने इस फिल्म में अपने दो नायिकाओं इलियाना और नरगिस फाकरी के साथ बेहतर तालमेल दिखाया है. बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म चार अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है. बताया जा रहा है कि वरुण और इलियाना के चुंबन दृश्य को काफी पसंद किया जाएगा.