मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान का तलाक हो गया है. गुरुवार 11 मई को मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी. और इस तरह दोनों की 18 साल पुरानी शादी टूट गयी.
दिसंबर 2016 में दोनों ने बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी. दोनों स्टार्स दिसंबर में ही कोर्ट में काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोनों के बीच सुलह नहीं हुई और दोनों जल्दबाजी में वहां से निकल गये.
कई मौकों पर साथ नजर आये
गौरतलब है कि तलाक की घोषणा से पहले ही मलाइका अरोड़ा खान ने अपने बेटे अरहान के साथ अरबाज खान का घर छोड़ दिया था. हालांकि इसके बाद भी दोनों को कई बार साथ में देखा गया था. कुछ महीने पहले अरबाज-मलाइका बेटे अरहान की बर्थडे पार्टी में भी साथ-साथ नजर आये थे. सलमान को छोड़, पूरा खान परिवार इसमें शामिल हुआ था. बुधवार को दोनों ने बेटे अरहान के साथ नवी मुंबई में आयोजित पॉपस्टार जस्टिन बीबर का कंसर्ट भी अटेंड किया था. तलाक याचिका के बावजूद ये दोनों स्टार्स एक ही कार में वेन्यू तक पहुंचे थे.
फिर एकसाथ स्पॉट हुए अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा, क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक है?
बेटा अरहान रहेगा मां साथ
मीडिया में आ रही खबरों की मानें, तो कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगाते हुए कहा है कि बेटा अरहान अपनी मां मलाइका अरोड़ा खान के साथ रहेगा और उसके पिता यानी अरबाज खान को उससे कभी भी मिलने की अनुमति होगी.
6 साल की डेटिंग के बाद की थी शादी
बॉलीवुड की सबसे मजबूत कपल माने जाने दोनों कलाकारों ने 6 साल डेट करने के बाद वर्ष 1998 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात 1992 में विज्ञापन शूटिंग के दौरान हुई थी. लेकिन 18 सालों के बंधन को दोनों ने तोड़क्यों दिया, इसकी वजह का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पिछले दिनों खबरें यह भी थीं कि दोनों इस रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं लेकिन फिर एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आये.