30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली-2 ने रचा इतिहास: 1600 रुपये तक बिका एक टिकट, जानें कुछ खास बातें

मुंबई : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के जवाब का इंतजार लाखों सिने प्रेमी दो वर्षों से कर रहे थे. शुक्रवार को जब ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ रिलीज हुई तो उन्हें इसका जवाब मिला और फिल्म ने कई नये कीर्तिमान गढ़े. फिल्म देश-विदेश में एक साथ नौ हजार स्क्रीन (भारत में […]

मुंबई : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के जवाब का इंतजार लाखों सिने प्रेमी दो वर्षों से कर रहे थे. शुक्रवार को जब ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ रिलीज हुई तो उन्हें इसका जवाब मिला और फिल्म ने कई नये कीर्तिमान गढ़े. फिल्म देश-विदेश में एक साथ नौ हजार स्क्रीन (भारत में 6500 व विदेश में करीब 2500) पर रिलीज हुई है.

मूल रूप से तेलगु में बनी फिल्म को हिंदी, कन्नड़ और तमिल में भी रिलीज किया गया है. इंतजार का आलम यह था कि टिकट के लिए सुबह पांच बजे से ही लोग सिनेमा घरों के बाहर कतार में लग गये. 24 घंटे में दस लाख एडवांस बुकिंग हुई. वैसे तमिलनाडु में निर्माताओं और वितरकों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर सुबह के शो रद्द करने पड़े. विशेषज्ञ अक्षय राठी के मुताबिक, पहले दिन 75 करोड़ व वीकेंड में 230 करोड़ की कमाई की उम्मीद है. बाहुबली ने 650 करोड़ कमाये थे.

पांच बजे सुबह से लगी लाइन, तेलंगाना में पांच शो

हैदराबाद के कुकाटपल्ली इलाके में कॉलेज की छात्रा अनुषा ने बताया, ‘मैं सुबह पांच बजे आयी. मुझे रात्रि शो का टिकट मिला. मैं पहले शो का टिकट चाहती थी, लेकिन मैं खुश हूं.’ दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए राजामौली, फिल्म की हिरोइन अनुष्का शेट्टी और संगीत निर्देशक एमएम कीरवानी एक सिनेमा घर में पहुंचे थे. निर्माताओं के आग्रह के बाद तेलंगाना सरकार ने फिल्म को पांच शो में दिखाने की अनुमति दी है. बाहुबली में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रभास के प्रशंसकों ने फिल्म की रिलीज को लेकर बड़े -बड़े पोस्टर और कट आउट लगाये. प्रशंसकों ने उनके कट आउट पर दूध चढ़ाया.

कुछ खास

दंगल व रईस को भी पछाड़ा, टूटे कई रेकॉर्ड

पहली बॉलीवुड फिल्म, जो 9000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज

टिकट 2400 रुपये में भी बिके

130 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग में. ‘दंगल’ का रिकॉर्ड टूटा

पहले दिन की कमाई में ‘रईस’ (42 करोड़) का रेकॉर्ड टूटा

1600 रुपये तक बिका एक टिकट

कनार्टक के 75% सिनेमाघरों में यही फिल्म दिखायी जा रही है. दर्शकों ने एक टिकट के लिए 1,600 रुपये तक दिये.बेंगलुरु में ही 94 सिंगल स्क्रीन में से 72 पर यह फिल्म दिखायी जा रही है. पीवीआर की क्षमता का 80 फीसदी बाहुबली-2 के लिए आवंटित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें