मुंबई:बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर नया एल्बम लॉन्च किया है. इस एल्बम का नाम ‘हमनशीं’ है, जो एक गजल एल्बम है. लॉन्चिंग प्रोग्राम मुंबई के होटल सी प्रिंसेस में रखा गया. इस कार्यक्र म में बॉलीवुड के जाने माने प्लेबैक सिंगर एक साथ देखने को मिले. श्रेया की इस गजल एल्बम को पद्म विभूषण पंडित जसराज ने लॉन्च किया.
वो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. श्रेया की एल्बम में संगीत दीपक पंडित ने दिया है, जबकि गजल मनोज मुंतासबिर ने लिखी हैं. इस लॉन्चिंग के दौरान श्रेया मैरून कलर की चमकीली पारंपरिक ड्रेस में नजर आयीं. कार्यक्रम में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद अली, गजल गायक पंकज उदास पत्नी फरीदा के साथ, गजल गायक तलत अजीज, सूफी गायक कैलाश खेर, म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेट, भजन गायक अनूप जलोटा आदि हस्तियां शामिल हुईं.