फरीदाबाद:अभिनेत्री एवं राज्यसभा सांसद शबाना आजमी ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि संविधान में भी 33 प्रतिशत आरक्षण का जिक्र है.
उन्होंने कहा कि कोई भी दल ईमानदारी से महिलाओं को आरक्षण के लिए काम नहीं कर रहा है. वह फरीदाबाद एक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क दुनिया के तमाम मुल्कों में सबसे ज्यादा खूबसूरत है किन्तु इसकी तस्वीर को महिलाओं की बदहाल स्थिति बदनुमा बना रही है. शबाना ने युवाओं को भी भरपूर मौके उपलब्ध कराने की वकालत की.