मुंबई:फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स में अमिताभ बच्चन के साथ नवोदित कलाकार पार्थ नजर आ रहे हैं. चूंकि इस बार फिल्म की कहानी किसी अरबन बच्चे की जिंदगी पर नहीं, बल्कि मोहल्ले के बच्चे की जिंदगी पर आधारित है. पार्थ मराठी फिल्मों के जाने-माने बाल कलाकार हैं. फिल्म में उषा जाधव भी हैं. वे भी मराठी फिल्मों की स्थापित अभिनेत्री हैं और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है. दोनों ही उम्दा कलाकार हैं.
हाल की हिंदी फिल्मों में विरले ही एक साथ इतने चेहरे साथ नजर आते हैं, जो अन्य क्षेत्रीय फिल्मों से जुड़े हों. वे कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में अधिक नजर आते हैं. लेकिन टी सीरिज की सोच और साथ ही निर्देशक नितेश तिवारी के नजरिये की सराहना करना चाहिए जो उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ इन कलाकारों को मौके दिये. दरअसल, नितेश तिवारी व टी सीरिज ने यह अच्छी परंपरा की शुरुआत की है. आप प्रोमो देखें तो गौर करेंगे कि पार्थ, फिल्म में किस तरह आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं. वे मंझे कलाकार नजर आ रहे हैं. हिंदी फिल्मों में ऐसे अनदेखे से चेहरे कम नजर आते हैं.
लेकिन नितेश तिवारी की फिल्म चिल्लर पार्टी में कई नये बाल कलाकारों को मौके मिले और अब भूतनाथ रिटर्न्स में पार्थ जैसे हिंदी फिल्मों के लिए नये चेहरे को शामिल कर यह साबित किया है कि हिंदी फिल्में भी अब केवल कमर्शियल चेहरों को ही तवज्जो नहीं दे रहीं, बल्कि नये और प्रतिभाशाली चेहरों को भी मौके मिल रहे हैं. जाहिर सी बात है. अब हिंदी फिल्मों में भी अभिनय क्षमता रखनेवाले कलाकारों की डिमांड बढ़ती नजर आ रही है और यह एक अच्छा प्रयास है. शुरुआत है. पार्थ में पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं. हिंदी सिनेमा जगत को ऐसी और भी कई नयी प्रतिभाओं को मौके देने चाहिए, ताकि वे भी मुख्यधारा की फिल्म से जुड़ पायें. भूतनाथ रिटर्न्स की कहानी भूतनाथ के पहले संस्करण से ही ली गयी है.