मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक बार फिर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वालीं हैं. खबर है कि निर्देशक सुजीत सरकार ‘पीकु’ नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें दीपिका अमिताभ की बेटी के किरदार में नजर आयेंगी.
इस फिल्म के लिये सरकार ने अमिताभ बच्चन, इरफान खान का चयन किया गया है. पहले इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन की बेटी के किरदार के लिये परिणीती चोपड़ा का चयन किया गया था, लेकिन डेट्स प्रॉब्लम के कारण उन्होंने अब फिल्म में काम करने से मना कर दिया है.
चर्चा है कि दीपिका पादुकोण अब अमिताभ की बेटी का किरदार पीकु में निभाती नजर आयेगी. बताया जाता है कि पीकु पिता और पुत्री के बीच संबंध पर आधारित फिल्म होगी. इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू हो सकती है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण में भी दीपिका ने अमिताभ की बेटी का किरदार निभाया था.