नयी दिल्ली : अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘‘सिटी लाइट्स’’ उनके लिए आसान नहीं है क्योंकि फिल्म में उनकी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है. इससे पहले राजकुमार मेहता के निर्देशन में ‘‘शाहिद’’ में काम कर चुके हैं. उनकी नई फिल्म ‘‘सिटी लाइट्स’’ इस साल ऑस्कर के लिए ब्रिटेन की प्रविष्टि ‘‘मेट्रो मानिया’’ का आधारित रुपांतरण है. राजकुमार ने बताया ‘‘सिटी लाइट्स बहुत ही खूबसूरत फिल्म है. इसमें मेरी भूमिका चुनौतीपूर्ण है. हाल ही में मैंने शूटिंग खत्म की है.
यह एक जोड़े की कहानी है जो राजस्थान से बेहतर जीवन की चाह में मुंबई आता है. शहर में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उनकी प्रेम कहानी एक रोमांचक अनुभव में बदल जाती है.’’ मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता महेश भट्ट हैं. समझा जाता है कि फिल्म एक मई को रिलीज हो जाएगी. फिल्म की नायिका पत्रलेखा हैं जिनकी यह पहली फिल्म है.
‘‘काई पो चे’’ के स्टार मानते हैं कि ‘‘शाहिद’’ के जरिये मेहता ने उन्हें फिल्म उद्योग में नया जीवन दिया है. ‘‘शाहिद’’ एक वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर बनी फिल्म है जिसे वर्ष 2010 में गोली मार दी गई थी. राजकुमार ने बताया ‘‘हंसल अब परिवार की तरह हो गए हैं. हम एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. कभी कभी ऐसा भी होता है कि हम किसी खास किरदार से क्या चाहते हैं, यह व्यक्त करने के लिए हमें शब्दों की जरुरत नहीं होती. वह शानदार फिल्म निर्माता हैं और ‘सिटी लाइफ’ मैंने उनके लिए ही की.’’