मुंबई :मशहूर डिजायनर नीता लूला ने कहा है कि वह विज्ञान पर आधारित एक काल्पनिक फिल्म को डिजाइन करना चाहती हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजायनर ने लगभग सभी फिल्मी हस्तियों का साज-श्रृंगार किया है और करियर के अपने इस मोड़ पर वह कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो उनकी क्षमताओं के समक्ष चुनौती प्रस्तुत कर सके.
नीता ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो मैने नहीं किया हो और मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो. ऐसे में मैं विज्ञान पर आधारित काल्पनिक फिल्म या तकनीकी काम पर आधारित किसी भी अलग पहलू पर काम करना चाहती हूं. ऐसे में मैं निश्चित रूप से स्टाइल का परिचायक बन सकती हूं. एक रचनात्मक तकनीशियन के तौर पर मैं यह कह सकती हूं कि रचनात्मक काम करने को लेकर मैं लालची हूं.