मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मराठी फिल्म ‘सैराट’ के अभिनेता आकाश ठोसर की आने वाली फिल्म ‘फू’ का पोस्टर साझा किया. फिल्म का निर्देशन सलमान के दोस्त एवं फिल्मकार महेश मांजरेकर ने किया है. ‘फू’ दो जून को बडे पर्दे पर रिलीज होगी. आकाश की यह दूसरी फिल्म है.
सलमान ने ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘ ‘सैराट’ अभिनेता आकाश ठोसर, महेश मांजरेकर के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.’ पोस्टर पर लिखा है ‘वह वापसी कर रहे हैं (ही इज बैक).’ अभिनेता ने निर्देशक नागराज मंजूले की मराठी फिल्म ‘सैराट’ से अभिनय जगत में अपना पहला कदम रखा था. फिल्म एक बडी हिट साबित हुई थी.
Sairat throb #AakashThosar is back with @manjrekarmahesh's #FU pic.twitter.com/AW2crVI7eR
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 10, 2017
‘सैराट’ मराठी फिल्म जगत में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मों में शुमार की जाती है. सलमान खान की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर बिजी हैं. ‘ट्यूबलाइट’ में वे एक आर्मी जवान का किरदार निभा रहे हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ में वे एकबार फिर कैटरीना कैफ संग स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे.