मुंबई: ‘गुलाब गैंग’ में अभिनेत्री जूही चावला के अभिनय की चारो ओर चर्चा हो रही है. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार नकारात्मक भूमिका निभाई है. इसको लेकर जूही भी काफी प्रसन्न हैं. ट्विटर के माध्यम से उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.जूही ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे नफरत पसंद आ रही है. वास्तव में, मैं पहली बार खुश हूं कि आप मुझसे नफरत कर सकें." उन्हें महिला प्रधान फिल्म में खलनायिका की भूमिका निभाने के लिए बहुत तारीफ मिली है.
जूही ने अपनी पिछली पोस्ट में लिखा था, "आपका बहुत बहुत शुक्रिया..मैं ‘गुलाब गैंग’ को मिली इस प्रतिक्रिया की शुक्रगुजार हूं. आप सभी का शुक्रिया." ‘गुलाब गैंग’ कथित तौर से उत्तर प्रदेश में गुलाबी गैंग नामक महिला समूह का गठन करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता संपत पाल के जीवन पर आधारित है. इस समूह की महिलाएं गुलाबी साड़ी पहनती हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी हैं.