नयी दिल्लीः पाकिस्तानी अभिनेत्री सना खान की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. सना और उनके पति बाबर खान सड़क मार्ग से कराची से हैदराबाद आ रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गयी. दुर्घटना के बाद पुलिस ने सना और बाबर को लियाकत यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल जामशोरो में भर्ती करवाया.
लेकिन सना ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. बाबर की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि सना और बाबर ने 2013 में शादी की थी. सना पाकिस्तान की चर्चित अभिनेत्री थी उन्होंने धारावाहिक परछाइयां में काम किया था