मुंबई: बॉलीवुड में अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में लुधियाना की एक अदालत ने महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. संत वाल्मीकी पर टिप्पणी करने के मामले में पंजाब पुलिस अभिनेत्री से पूछताछ कर रही है.
राखी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम में ‘रामायण’ लिखने वाले संत वाल्मीकी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने इस टिप्पणी में गायक मीका सिंह की तुलना संत वाल्मीकी से कर दी थी. राखी के इस बयान पर वाल्मीकि समुदाय के कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राखी ने उनकी भावनाओं को आहत किया है.
Mumbai-Rakhi Sawant arrested by Punjab Police.She is arrested over case filed against her for making derogatory remarks on Valmiki(file pic) pic.twitter.com/KoqBIuaF8J
— ANI (@ANI) April 4, 2017
शिकायत करने वाले का कहना है, कि ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. अदालत की ओर से बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद राखी नौ मार्च को हुई मामले की सुनवायी में पेश नहीं हुई थीं. इसके बाद अदालत ने राखी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवायी की तारीख 10 अप्रैल तय की है.