नयी दिल्ली: कॉमेडियन राधिका वाज ने आज कहा कि द वायरल फीवर (TVF) के संस्थापक अरुणभ कुमार के खिलाफ यौन उत्पीडन के आरोप दुखद हैं लेकिन हैरान करने वाले नहीं है. शी द पीपल टीवी की साझेदारी में यूएन वूमेन द्वारा ‘शी लीड्स इंडिया’ सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुखद है लेकिन हैरान करने वाला नही हैं.
उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मैं इस लडके को नहीं जानती हूं लेकिन मुझे बताया गया है कि यह एक पुरानी कहानी है जिसके बारे में सब जानते हैं लेकिन कोई बात नहीं करता है.’ राधिका ने अरुणाभ की तुलना अमेरिकी कलाकार बिल कोस्बी से की जिस पर लोग हंस पडे. कोस्बी पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीडन के आरोप लगाए हैं.
अपने आप को नारीवादी पहले और कॉमेडियन बाद में बताते हुए राधिका ने कहा कि चीजे तबतक नहीं बदलेंगी जबतक माता-पिता अपने बच्चों को यह नहीं सिखाएंगे कि अन्य लिंग वालों के साथ कैसे बर्ताव किया जाए.
बता दें कि अरुणाभ कुमार के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट के मामले में गुरुवार को दूसरी FIR भी दर्ज कर ली गई है. अरुणाभ के खिलाफ यह दूसरी शिकायत एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने कराई है. यह मामला साल 2014 का बताया जा रहा है. वर्सोवा में दर्ज कराई शिकायत में पीडिता ने बताया है कि अरुणाभ ने उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया था और केबिन में उनके साथ छेड़छाड़ की थी. पीडिता ने भी बताया कि वह तुरंत केबिन से बाहर निकल गई थी और फिर दोबारा उनसे कभी नहीं मिली.
अरुणाभ कुमार के खिलाफ पहली एफआईआर बुधवार को मुंबई के अंधेरी में की गई थी. दरअसल इस बात का खुलासा इंडियन फॉलर आईडी से इस महीने एक ब्लॉग के जरिये हुआ. द इंडियन उबर- ‘डेट इज टीवीएफ’ हेडलाइन के साथ लिखे गये इस ब्लॉग में महिला ने छेड़छाड़ की घटनाओं का जिक्र किया था.