पणजी : ‘गुलाग गैंग’ फिल्म में साथ नजर आने वाली मशहूर अभिनेत्रियां जूही चावला और माधुरी दीक्षित गोवा में इस सप्ताहंत इंटरनेशनल एथनिक वीक 2014 के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगी.
आयोजकों ने बताया कि इस समारोह का आयोजन गुजरात स्थित कपड़ा बाजार की पहल पर सूरत ड्रीम्स कर रही है. यह समारोह गोवा में दो दिनों तक चलेगा और इसमें 400 अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों सहित 1,000 लोग शामिल होंगे.
सूरत ड्रीम्स के सह संस्थापक हीतेश जैन ने बताया कि इस समारोह का उद्घाटन चावला और दीक्षित करेंगी. उन्होंने बताया कि सूरत के बाहर कपड़ा उद्योग को विस्तार देने के लिए यह समारोह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस समारोह में पूरे विश्व भर के कला और वाणिज्य से जुड़े कई लोग शामिल होंगे.