मुंबई: अभिनेता इरफान खान ने अपनी फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेस’ (अथवा ‘डूब’) का पहला पोस्टर जारी किया, बांग्लादेश में इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है. इरफान ने न सिर्फ इस फिल्म में अभिनय किया बल्कि वह इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं.
इरफान ने बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पोस्टर जारी कर ट्वीट किया ,‘डूब का पोस्टर यहां हैं…मुस्तफा सरवर फारखी…’ पोस्टर में एक पर्वत का दृश्य है जिसमें कहीं हरियाली है और उस कैनवास पर इरफान का चेहरा दिखाई दे रहा है.
Here's the poster of Doob …. @EskayMovies #MostofaSarwarFarooki pic.twitter.com/uXHLsODj5i
— Irrfan (@irrfank) February 23, 2017
इस फिल्म में इरफान एक ऐसे फिल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी पत्नी को छोड़ कर उस अभिनेत्री से शादी कर लेता है जो बचपन में उसकी बेटी के साथ स्कूल में पढती थी.
बांग्लादेश में यह अफवाह है कि यह फिल्म दिवंगत लेखक और फिल्मकार हुमायुं अहमद के जीवन पर आधारित है. फारखी ने इन आरोपों से इनकार किया और वह मामले को अदालत में ले गए हैं.