बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन का मोबाइल हैक हो गया है. हैकर ने इस मोबाइल से एमी की कुछ पर्सनल तस्वीरें इंटरनेट पर लीक कर दी है. एमी लंदन से चेन्नई जा रही थी. दरअसल लंदन से चेन्नई पहुंचने के लिए एमी को कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी.
मुंबई में वह एक मोबाइल स्टोर पर गई थीं. एमी को शक है कि उनका मोबाइल उसी स्टोर से हैक किया गया है. वहीं इस घटना के बारे में अंग्रेजी अखबार मिड डे से बात करते हुए उन्होंने कहा,’ मैं पूरी तरह से हैरान थी जब ये हुआ.’
एमी ने आगे कहा,’ यह मामला हल्का नहीं है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. मैं इस मामले में लंदन के साइबर सेल में शिकायत करूंगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित करूंगी कि गलती करनेवालों को कड़ी़ से कड़ी सजा मिले.’ दरअसल एमी वनीता फिल्म अवॉर्ड्स में परफॉर्म करने के लिए केरला पहुंची थीं.
एमी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही ट्वीटकर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी आगामी फिल्म ‘2.0′ के आखिरी चरण की शूटिंग मुंबई में होगी.
अभिनेत्री ने ट्विटर पर फिल्म के निर्देशक शंकर की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी. तस्वीर में शंकर कैमरा पकडे नजर आ रहे हैं.
उन्होंने लिखा, ‘ ‘2.0′ की शूटिंग का आखिरी चरण शंकर और टीम के साथ. अगला मुकाम मुंबई.’ फिल्म में दक्षिण के मेगास्टर रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं जो डॉ वसीगरण और चित्ती के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं.