मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे के नाम तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था. करीना का कहना है कि वे अपने बेटे को बस यही सलाह देना चाहेंगी कि वो विनम्र रहे और आसपास हो रही ऐसी बातों को इग्नोर करे.
करीना ने 20 दिसंबर 2016 को बेटे को जन्म दिया था. सैफ के बेटे के नाम की घोषणा करने के बाद से सोशल मीडिया पर तैमूर नाम की खूब आलोचना हुई थी. तैमूर के नाना ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स का करारा जवाब दिया था.
जब करीना से पूछा गया कि एक सेलीब्रिटी किड होने के नाते तैमूर को कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, जैसा कि वो पैदा होने के बाद से ही चर्चाओं में आ गये थे. इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा,’ मैं अपने बेटे को यही कहना चाहती हूं कि ऐसी परिस्थिति में वो विनम्र रहे.’
उन्होंने आगे कहा,’ वो आसपास हो रही ऐसी बातों को इग्नोर करे. लेकिन आज के दौर में सोशल मीडिया के कारण यह थोड़ा मुश्किल है. लेकिन ऐसे वातावरण भी हम उसे वो चीजें सीखायेंगे जिसपर हम विश्वास करते हैं.’ फिलहाल करीना अपने मदर पीरीयड को इंज्वॉय कर रही हैं.
तैमूर करीना के पहले बच्चे हैं जबकि सैफ की अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं. करीना ने कहा,’ सैफ अनुभवी पिता हैं और वे बेहतर चीजों को समझते हैं. यह हमारे लिए एक व्यक्तिगत अनुभव है.’
करीना ने आगे कहा,’ आप हर रोज बढ़ते हैं. हर दिन कुछ नया सीखते हैं और सबसे खूबसूरत है. यह मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक है.’ अक्सर अभिनेत्रियां प्रेग्नेंसी के दौरान कैमरे के सामने आने से बचती हैं लेकिन करीना उस दौरान भी कई कार्यक्रमों में नजर आई.
बेटे को जन्म देने से एक हफ्ते पहले भी करीना पति सैफ संग डिनर डेट पर देखीं गई थीं. करीना का कहना है कि इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. मैं इन बातों पर विश्वास नहीं करती कि एक गर्भवती महिला या नयी मां बनीं महिला को घर के अंदर ही रहना चाहिए.
करीना की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे जल्द की आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आनेवाली हैं. शशांक घोष के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी.