मुंबई: फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि वरुण धवन और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली ‘दुल्हनिया’ श्रृंखला की दूसरी फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो वो इस सीरीज की तीसरी फिल्म बनाएंगे.
करन ने वरुण धवन और आलिया को लेकर साल 2014 में ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ बनाई थी. ये तिकडी अब इसकी दूसरी कड़ी ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के साथ फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है. दोनों ही फिल्मों में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
करन ने कहा, ‘हमारी दुल्हनिया श्रृंखला की तीसरी कडी बनाने की भी योजना है. पहली फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला और अगर दूसरी फिल्म भी दर्शकों का उतना ही प्यार पाती है तो हम इसकी तीसरी कडी भी बनाएंगे. टीम यही रहेगी.’
हाल ही में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की दुल्हानियां का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है. इस कॉमेड-रोमांटिक फिल्म में वरुण-आलिया की जोड़ी शानदार नजर आ रही है. फिल्म 10 मार्च 2017 को रिलीज होगी.