एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली 2’ जल्द ही रिलीज होनेवाली है. लेकिन रिलीज से पहले की फिल्म की कमाई को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले ही ‘बाहुबली 2’ 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
‘बाहुबली 2’ ने थिएट्रिकल राइट्स के जरिए ये रिकॉर्ड कमाई की है. प्रभास, राणा दग्गूबाती जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है. दरअसल ‘बाहुबली’ दर्शकों के जेहन में एक सवाल छोड़ गया कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’
Amarendra Baahubali with Devasena. From one of the most artistic sequences in #BAAHUBALI2. #WKKB. pic.twitter.com/TdN3DfWqJA
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 26, 2017
अब फैंस को 28 अप्रैल को इस सवाल का जवाब मिलने वाला है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने अपने थिएट्रिकल राइट्स बेचने से ही कमाई कर ली है. ‘बाहुबली-2’ चार भाषाओं, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने वाली है.
फिल्ममेकर करण जौहर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं. करण के धर्मा प्रोडक्शन ने इस राइट्स 120 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. ‘बाहुबली 2’ में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं.