बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी फैमिली से बेहद प्यार करती हैं. बेटी न्यासा के कहने पर काजोल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है, जहां बी-टाउन का तकरीबन हर सेलीब्रिटी मौजूद है.
काजोल इंस्टाग्राम पर भी कभी ‘सैसी मॉम’ के अंदाज में नजर आ जाती है जो न्यासा को बिल्कुल पसंद नहीं है. हाल ही में काजोल ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे हैरान नजर आ रही हैं. फोटो के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा ‘जब मैं अपने बच्चों को साथ देखती हूं @nysaadevgan’.
वहीं बेटी न्यासा ने भड़क कर कमेंट किया,’ ‘मॉम, आप इतना extra क्यों बनते हो?’ बता दें कि काजोल एक केयरिंग मदर हैं. बेटी के जन्म के बाद काजोल ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.
बता दें कि काजोल आखिरी बार शाहरुख खान के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आई थी. अब वे जल्द ही साउथ की एक फिल्म में धनुष संग नजर आनेवाली हैं. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का फर्स्टलुक सामने आया था जिसमें काजोल और धनुष दिखे थे.