मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने ‘उड़ता पंजाब’ के लिए दिलजीत दोसांज को मिले सर्वश्रेष्ठ नवोदित श्रेणी के फिल्मफेयर पुरस्कार पर अपनी नाखुशी जताने के लिए उनसे माफी मांग ली है. हाल ही में हर्षवर्धन ने उन्हें लेकर टविटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
हाल में 26 वर्षीय स्टार ने कहा था कि अभिनेता-गायक ‘उड़ता पंजाब’ से पहले भी एक हिन्दी फिल्म में दिख चुके थे. साथ ही में कई क्षेत्रीय फिल्मों में भी आ चुके हैं. इसलिए उनपर सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया जाना चाहिए था.
हर्षवर्धन का भी ‘मिर्जया’ के लिए इसी श्रेणी में नामांकन हुआ था. हर्षबर्धन ने ट्विटर पर कहा, ‘सर आपसे प्रेम है. आपके लिए और आप जिस तरह का काम करते हैं उसके लिए बहुत सम्मान है. अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है जो गलत है तो मैं माफी मांगता हूं. ऐट दिलजीत दोसांज, ऐट अनिल कपूर.’
वहीं पंजाबी अभिनेता ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि नवोदित अभिनेता की ओर से की गई टिप्पणी से वह दुखी नहीं है.