जोधपुर: आज अभिनेता सलमान खान फिर कोर्ट में पेश हो सकते हैं. 18 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में सलमान को आज जोधुपर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराना है. उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी कोर्ट में पेश होना है.
इससे पहले 18 जनवरी को जोधपुर कोर्ट ने 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने सिर्फ 2 मिनट में फैसला सुनाते हुए सलमान को बरी कर दिया गया था. बताया गया कि सलमान खान को संदेह का लाभ देकर बरी किया गया.
आर्म्स एक्ट मामले में 20 गवाहों की गवाही हुई थी. इस मामले की अन्तिम सुनवायी नौ जनवरी को पूरी हो गई थी. इस मामले पर सलमान के वकील ने कहा था कि,’ सलमान खान शस्त्र अधिनियम के मामले में बरी कर दिया है. अभियोजन पक्ष सबूत पेश करने में विफल रहा.’
आपको बता दें कि 1998 में हुए इस शिकार मामले में सलमान के खिलाफ चार केस कोर्ट में चल रहे हैं. ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 3 अलग-अलग जगहों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा है.
इनमें से दो में उन्हें राहत मिल चुकी है. दो केस में सलमान को हाईकोर्ट से बरी किया जा चुका है जबकि एक अन्य मामले की सुनवाई जोधपुर कोर्ट में आज यानि 25 जनवरी को होनी है.