संजय लीला भंसाली के साथ सावरिया में और अभिनव कश्यप के साथ बेशरम तथा दबंग में सहायक निर्देशक रह चुके शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के छोटे बेटे कुश सिन्हा ने हाल ही में बहन सोनाक्षी के साथ मिलकर शॉटगन मूवीज की नींव रख दी है. इस बैनर तले हाल ही में कुश ने सोनाक्षी अभिनीत कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर नामक रियल एस्टेट ब्रांड का एक एड फिल्म तैयार किया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस एड फिल्म का निर्देशन कुश ने किया है.
सोनाक्षी के दर्शकों के साथ इंडस्ट्री की तरफ से भी इस एड फिल्म को काफी सराहा जा रहा है. इस सिलसिले में कुश का कहना है कि इस एड फिल्म को बनाने का पूरा श्रेय हमारी टीम को जाता है. शुरुआती दौर से लेकर आखिर तक का सारा काम इनहाउस तैयार किया गया है. सिर्फ यही नहीं, इसके क्रिएटिव प्रोसेस में क्लाइंट की भागीदारी भी रही. विशेष रूप से सोनाक्षी के प्रशंसकों को यह एड फिल्म काफी पसंद आया इस बात की हमें खासी खुशी है.