फराह खान की आने वाली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की तस्वीरें लीक हो गईं हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म के सेट की तस्वीरों में दोनों कलाकार भी नजर आ रहे हैं. फराह खान इससे नाराज हो गईं हैं.
फराह ख़ान ने इसके बाद फ़ौरन सेट पर मोबाइल और कैमरे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि फ़िल्म से जुड़ी कोई भी ख़बर या तस्वीर अभी से सार्वजनिक हो जाए. सूत्रों के मुताबिक़ सेट की तस्वीरें किसी जूनियर आर्टिस्ट ने खींचकर नेट पर डालीं.