सनी लियोन की आने वाली फिल्म ‘रागिनी एमएमएस-2’ में उन्होंने अपने डांस नंबर बेबी डॉल से लोगों के होश उड़ा रहीं हैं. अब सनी के साथ उनके लटकों-झटकों में तड़का डालने के लिए रैपर हनी सिंह आ रहे हैं.
सनी का दूसरा गाना चार बोतल वोडका जल्द ही लॉन्च होगा फिलहाल गाने का टीजर ही सामने आया है. टीजर देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गाना कितना हॉट होगा. सबसे खास बात इस गाने की ये है कि इसे रैपर हनी सिंह ने गाया है. गाने में चार चांद लग गए हैं. सनी के सेक्सी ठुमके और हनी की आवाज गाने में जान डालने के लिए काफी है.