बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि किसी रिश्ते में असुरक्षा की भावना का करियर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. विद्या ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘अगर आप एक असुरिक्षत रिश्ते में हैं, जिसमें सुरक्षा की भावना नहीं है तो शायद आप खुश न रहें. शायद आपके करियर में हलचल मच जाये. लेकिन अगर आप रिश्ते से खुश हैं तो यह आपकी मदद करेगा.
साथ ही विद्या ने कहा कि ‘मेरे अंदर कुछ अशांति थी जो शादी के बाद थोड़ी शांत हो गई. निश्चित रूप से यह काम में ध्यान लगाने में मेरी मदद कर रही है. मैं शादी करके बहुत खुश हूं.’ वह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ के प्रचार में बिजी हैं. 28 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं. बता दें कि विद्या दिसंबर 2012 में यूटीवी स्टूडियोज के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंधी थीं.