मुंबई: हाल में आयोजित एक पुरस्कार समोराह में दिलजीत दोसांझ के सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार दिसे जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंजाबी अभिनेता पहले भी एक हिंदी फिल्म और कई अन्य क्षेत्रीय फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
दिलजीत को एक पुरस्कार समारोह के दौरान फिल्म ‘उडता पंजाब’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया. फिल्म ‘मिर्ज्या’ के लिए इसी श्रेणी में नामांकित किये गये हर्षवर्धन का मानना है कि नवोदित अभिनेता का पुरस्कार वैसे लोगों को मिलना चाहिए जो सच में नये हों.
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के 26 वर्षीय बेटे हर्षवर्धन कपूर के मुताबिक ये पुरस्कार ऐसे लोगों को नहीं दिया जाना चाहिए जिन्होंने कई फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड का रख किया हो.
Don't feel entitled to any award,I'm questioning the principle of who is a newcomer,have zero problems losing to a genuine newcomer
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) January 19, 2017
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि उनकी बजाय यह पुरस्कार किसी और नवोदित अभिनेता को दिया गया होता तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती.
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन वाली फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की लेकिन कहा कि दिलजीत इस पुरस्कार के हकदार थे.
इसके जवाब में युवा अभिनेता ने कहा, ‘वह (दिलजीत) 2008 की हिन्दी फिल्म में थे…और जब आप इस विषय पर लिख रहे हैं तो यह देख लिया कीजिए कि लोगों ने किन फिल्मों में काम किया है.’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘नीरजा में जिम सर्भ का अभिनय शानदार था और कोई भी नवोदित अभिनेता इस बात से खुश होता कि उसकी बजाय पुरस्कार सर्भ को दिया जाए.’ हालांकि, इस हालिया सम्मान समारोह को छोड दें तो इस साल अधिकतर समारोहों में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार हर्षवर्धन ने जीता है.