24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्म्‍स एक्‍ट मामले में बरी हुए सलमान खान

जोधपुर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. जोधपुर की एक अदालत ने सलमान खान के खिलाफ दर्ज आर्म्स ऐक्ट के एक मामले में सुनवाई करते हुए उन्‍हें बरी कर दिया. सलमान मंगलवार शाम से ही बहन अलवीरा के साथ यहां पहुंचे थे. -कोर्ट पहुंचे सलमान खान -कोर्ट पहुंची […]

जोधपुर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. जोधपुर की एक अदालत ने सलमान खान के खिलाफ दर्ज आर्म्स ऐक्ट के एक मामले में सुनवाई करते हुए उन्‍हें बरी कर दिया. सलमान मंगलवार शाम से ही बहन अलवीरा के साथ यहां पहुंचे थे.

-कोर्ट पहुंचे सलमान खान

-कोर्ट पहुंची सलमान की बहन अलवीरा, थोड़ी देर में पहुंचेंगे सलमान

-जज दलपत सिंह राजपुरोहित कोर्ट रूम में पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में फैसला

मामले को लेकर सलमान खान जोधपुर पहुंच चुके हैं. वे यहां अपनी बहन अलवीरा के साथ पहुंचे हैं और फिलहाल वे अपने बॉडीगार्ड के साथ हरी महल पैलेस होटल में ठहरे हैं. आपको बता दें फैसला सुनने के लिए सलमान को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया गया है इसलिए सलमान खान बीती रात ही जोधपुर पहुंच चुके हैं.

क्या था मामला?

सलमान के खिलाफ जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद में 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात में दो काले हिरणों का शिकार करने और आर्म्स ऐक्ट के तहत मामाल दर्ज किया गया था. सलमान पर एक्सपायर हो चुके लाइसेंस के साथ हथियार रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. सलमान यहां अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए आए थे. वह दो बार जोधपुर जेल में भी जा चुके हैं. पहली बार अप्रैल 2006 में जबकि दूसरी बार अगस्त 2007 में.

दो मामलों में हाई कोर्ट से राहत

आपको बता दें कि 1998 में हुए इस शिकार मामले में सलमान के खिलाफ चार केस कोर्ट में चल रहे हैं. ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 3 अलग-अलग जगहों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा है. इनमें से दो में उन्हें राहत मिल चुकी है. दो केस में सलमान को हाईकोर्ट से बरी किया जा चुका है जबकि एक अन्य मामले की सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 25 जनवरी को होनी है.

यदि हो गयी सजा तो

सलमान खान पर यह केस अवैध लाइसेंस के हथियार रखने और उसके गलत इस्तेमाल करने को लेकर चल रहा है. अगर सलमान खान को कोर्ट तीन साल से अधिक की सजा सुना देती है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें जेल जाना पड़ेगा. अगर सजा तीन साल से कम होती है तो सलमान खान ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे और जमानत ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें