मुंबई:फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बीच बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब मोदी के समर्थन में राखी सावंत आ गईं हैं. उन्होंने कहा है कि यदि जरुरत पड़ी तो वह उनके लिए प्रचार भी करेंगी. राखी ने बीते दिनों पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य दावेदार करार दिया.
राखी ने कहा कि, ‘उन्होंने जिस तरह से गुजरात का विकास किया है,अगर जरूरत पड़ी तो मैं उनके लिए प्रचार भी करुंगी.’ राखी भोजपुरी फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा’ के प्रमोशन के सिलसिले में पटना में हैं. गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान का उनको गुड मैन कह चुके हैं. मलिका शेरावत का उन्हें हैंडसम बैचलर करार देना दे चुकीं हैं. मेघना ने भी उनके लिए न्यूड होकर प्रचार किया है.