सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 51वां जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन के दो हफ्ते बाद ही सोशल मीडिया पर उनका फेक वोटर आईडी कार्ड खूब वायरल हो रहा है. आईडी कार्ड पर सलमान की फोटो भी लगी है लेकिन कार्ड में उनकी उम्र देख आप चौंक जायेंगे.
गौरतलब है कि आईडी कार्ड पर नाम के कॉलम में सलमान खान, पिता का नाम सलीम खान लिखा हुआ है. इस कार्ड में सलमान की उम्र 64 साल लिखी गई है. दरअसल, सलमान का यह वोटर आईडी द ग्रेटर हैदराबाद के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की चूक की वजह से सामने आई है.
खबरों की मानें तो जिस शख्स को ये आईडी कार्ड जारी हुआ था वो उसी कार्ड को लेकर वोड डालने भी पहुंच गये थे. लेकिन जब मतदाता केंद्र पर सलमान की तस्वीर वाला कार्ड दिखाया तो उन्हें वोट देने नहीं दिया गया. यह पूरी तरह फर्जी है, जो 2016 में चुनावों के दौरान वायरल हुआ था.
सलमान की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे इनदिनों टीवी शो ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाले हैं. कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.