मुंबई : हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: दी रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ का प्रचार करने गुरूवार सुबह मुंबई पहुंचे. यहां प्रचार करने पहुंचे डीजल ने हाथ से दिल का शेप बनाया और लोगों का हिंदी में अभिनंदन किया. उन्होंने मंच में चढने के साथ ही कहा नमस्ते…. और विदा लेने के वक्त भी कहा नमस्ते…आइ लव यू….
मंच पर डीजल के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी थी, जो इस फिल्म से हॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रही हैं. मंच पर दोनों कलाकारों ने चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस पर जमकर ठुमके लगाए… दोनों को गाने पर डांस करते हुए देख फैंस ने देखा और जमकर ताली बजाई…और साथ में थिरके भी…
भारत में फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: दी रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ इस शनिवार को प्रदर्शित होगी. दोनों लंदन में फिल्म का प्रचार करने के बाद यहां आये हैं.
गुरूवार सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मुंबई पहुंचे विन ने नीले रंग का टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी. उनका स्वागत लाल रंग की परंपरागत मराठी ‘नउवारी साड़ी’ पहनी महिलाओं के एक समूह ने किया. लोअर परेल में सेंट रेजिस होटल के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया का अभिवादन किया.