मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री गीतिका त्यागी मीडिया पर जमकर बरसीं हैं. उन्होंने कहा की निर्देशक सुभाष कपूर वाली घटना को लेकर मीडिया वैसी खबर नहीं चला रहा है जैसी खबर वह है.उन्होंने कहा कि मेरे साथ एक शख्स अपनी हदें पार कर रहा था और मैंने उसे थप्पड़ मारा."
शुक्रवार को उन्होंने प्रेस में आई खबर के चलते ये सफाई दी. खबर है कि, गीतिका ने सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया था. गीतिका ने इसके साथ लिखा था, "यह वीडियो उन लड़कियों के लिए है, जो किसी भी काम के लिए सुभाष कपूर से संपर्क करें और उसे पिता या बड़ा भाई समझने की भूल कर दें. यह उनके लिए है जिनके साथ कभी यौन शोषण हुआ हो."