भारतीय दर्शक अपने फेवरेट स्टार की फिल्में देखने के लिए वैसे तो समय निकाल ही लेते हैं लेकिन फिल्म देखने के लिए अगर कंपनियां उनको छुट्टी की सौगात दें तो बात ही निराली हो जाती है. हम बात कर रहे हैं तेलुगु के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘कैदी नंबर 150’ के बारे में.
वैसे तो आमतौर पर ऐसा क्रेज रजनीकांत के फिल्मों के लिए देखा जाता है. लेकिन मस्कट की अल रियाद कंस्ट्रक्शन और ट्रेडिंग एलएलसी कंपनी ने चिरंजीवी को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ‘बादशाहों का बादशाह’ घोषित करते हुए 11 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है.
दरअसल 11 जनवरी को ‘कैदी नंबर 150’ रिलीज हो रही है. यह तमिल ब्लॉकबस्टर ‘कथ्थी’ की तेलुगू रीमेक है. इस फिल्म के लिए खाड़ी के देशों की कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों और कई अन्य फर्मों ने छुट्टी की घोषणा की है. फिल्म में काजल अग्रवाल और तरुण अरोड़ा भी शामिल हैं.
फिल्म का निर्देशन वी.वी विनायक के निर्देशन ने किया है. फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है. राम चरण के निर्माण में बनीं फिल्म पूरे विश्व भर में 2000 स्क्रीनों पर रिलीज की जाएगी. माना जा रहा है यह चिरंजीवी के करियर की काफी बड़ी रिलीज होगी.
ऐसा कहा जा रहा है यह फिल्म चिरंजीवी की 150वीं फिल्म है. ऐसे में इसे उत्सव की तरह मनाने के लिए इस तरह की तैयारियां की गई हैं. संभवतया इसीलिए इस फिल्म का नाम ‘कैदी नंबर 150’ है.