सेंसर बोर्ड को कभी गालियों से दिक्कत होती है तो कभी किसिंग सीन्स से. लेकिन लगता है सेंसर को ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ से कोई परहेज नहीं है इसलिए आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘ओके जानू’ को सिर्फ चार कट्स के साथ पास कर दिया गया है.
शाद अली के निर्देशन में बनी ‘ओके जानू’ को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म में सिर्फ चार वर्बल (डायलॉग्स) कट्स लगाये गये हैं. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कहीं भी कोई खामी नहीं पाई है. सूत्रों के अनुसार फिल्म में जो बातें काटने के लिए कही गई है वो डायलॉग के सिर्फ माइनर कट्स हैं.
दरअसल यह फिल्म यह फिल्म वर्ष 2015 की तमिल फिल्म ‘ओ कंधल कणमणि’ की हिंदी रीमेक है. रिलीज से पहले इस तमिल फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बड़ा बवाल कर दिया था और इसे आसानी से पास करने सके मना कर दिया था. उस समय आपत्ति लिव इन रिलेशनशिप को लेकर थी जिस वजह से निर्माता निर्देशक मणिरत्नम को रिवाइसिंग कमिटी के पास जाकर फिल्म को पास करवाना पड़ा था.
लेकिन अब ऐसा लगता है कि सेंसर को ‘लिव-इन’ से कोई प्रॉब्लम नहीं है. वहीं सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी ने भी यह माना है कि अब जमाना बदल गया है.