बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अब सलमान खान की तरह अपनी फिल्मों को भी ईद पर रिलीज करने का मन बना लिया है.पिछले साल सलमान खान की कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई थी, जिसका फायदा उठाते हुए शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को ईद के अवसर पर रिलीज किया. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने टिकट खिड़की पर 226 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढोलकिया रईस नामक एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे है. इस फिल्म के लिये शाहरुख खान और फरहान अख्तर का चयन किया गया. फिल्म का निर्माण एक्सल इंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर कर रहे है. इस फिल्म में शाहरुख डॉन जबकि फरहान पुलिस ऑफिसर पर किरदार निभायेंगे. फिल्म की कहानी गुजराती पृष्ठभूमिक पर सेट होगी.