मुंबई:अली अब्बास द्वारा निर्देशित रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म गुंडे ने पहले ही तीन दिन में 40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. एक फिल्म व्यापार विशेषज्ञ का कहना है कि अगले सप्ताहांत में फिल्म के और बढ़िया कमाई करने की संभावना है. पहले ही दिन गुंडे ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी. 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 15.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
समीक्षकों के अनुसार, फिल्म को पहले दिन अच्छा समर्थन मिला. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जायेगी. फिल्म देश भर में करीब 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म की लागत करीब 50 करोड़ रुपये है. अली अब्बास जफर निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित गुंडे में प्रियंका चोपड़ा ने कैबरे डांसर की भूमिका निभायी है, जबकि रणवीर और अर्जुन गुंडे के रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में इरफान खान भी हैं. फिल्म में दो गुंडों की कहानी है, जो एक ही लड़की के दीवाने हैं. इससे पहले सलमान स्टारर फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पायी थी.