पुणे : वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में सजा पाये अभिनेता संजय दत्त की पैरोल की अवधि जिला अधिकारियों ने और एक माह के लिये बढा दी.
संजय ने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल की अवधि बढाने का आग्रह किया था. अवैध तरीके से हथियार रखने के अपराध में सशस्त्र कानून के तहत पांच साल के कैद की सजा पाये 53 वर्षीय अभिनेता संजय को उनकी एक माह की पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद आगामी 21 फरवरी को यरवदा जेल लौटना था.
मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद संभागीय आयुक्त के कार्यालय ने संजय की पैरोल की अवधि 21 मार्च तक बढा दी. अधिकारियों के अनुसार नियमों के अनुसार यह इस साल संजय को मिला अंतिम पैरोल है. संजय ने अपनी पत्नी की देखरेख करने के लिये पैरोल मांगा था। उनकी पत्नी मान्यता का हाल ही में एक आपरेशन हुआ है. पिछले माह महाराष्ट्र सरकार ने उनकी पैरोल इसी आधार पर 30 दिन के लिये बढा दी थी.