नयी दिल्ली : मशहूर गायिका जसपिंदर नरुला सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं. जसपिंदर ने कहा, मैं हाल तक स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर पर काम कर रही थी. मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं. स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और मैं भी देश में योगदान देने की जरुरत महसूस करती हूं.
प्यार तो होना ही था, मिशन कश्मीर, मोहब्बतें और बंटी और बबली जैसी फिल्मों के गीत गा चुकीं जसविंदर ने कहा, मैंने राजनीति में आने का फैसला किया और आप मेरे लिए स्वाभाविक विकल्प है. पार्टी में उनके शामिल होने का ऐलान करते हुए आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि जसपिंदर पंजाब में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी.