बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री रिचा चड्ढा पेटा (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) के साथ जुड़ चुकी हैं. उन्होंने मछलियों को बचाने के लिए पेटा के लिए फोटोशूट किया. इस फोटोशूट के दौरान वो खुद मछली के लुक में नजर आईं. रिचा का मानना है कि मछली हमारी दोस्त होती है ऐसे में उसे खाना नहीं चाहिए. इसी वजह से उन्होंने मछलियों को बचाने के लिए पेटा के लिए ये फोटोशूट किया. रिचा इस फोटोशूट के दौरान मछली के अवतार में दिखीं. उन्होंने मछली के जैसे दिखने वाली ड्रेस पहन रखी थी.
जो ग्रीन और पिंक कलर की थी. उनके हाथ में एक बोर्ड भी था जिस पर फिश आर फ्रेंड्स, नॉट फूड लिखा हुआ था. वैसे इस फोटोशूट के दौरान वो मछली से ज्यादा जलपरी दिख रहीं थीं. फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने अभिनय से फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली रिचा ने पहली बार पेटा के लिए फोटोशूट किया है. पेटा से बॉलीवुड के कई स्टार जुड़े हुए हैं. बीते साल नवंबर में उसने अभिनेता इमरान खान को सम्मानित किया था. इमरान ने फिल्म के सेट पर एक ट्रेनर को कुत्ते को मारने से रोका था. पेटा जानवरों के संरक्षण में काम करती है.