करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के पांचवें सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं जिसके 100वें एपिसोड के गेस्ट सलमान खान होंगे. पिछले सीजन में भी सलमान ने कई खुलासे किये थे. लेकिन सलमान इसबार अकेले नहीं बल्कि अपने दोनों भाई अरबाज और सोहेल खान संग दिखेंगे.
करण का शो चुटीले सवालों और चटपटे जवाबों के कारण सुर्खियों में रहता है. यह सीजन भी शुरुआत से ही चर्चा में हैं. ट्विंकल खन्ना ने बोल्ड सवालों और बिंदास अंदाज से जहां दर्शकों को हैरान किया, वहीं रणवीर सिंह और ने एकसाथ स्क्रीन पर दिखे और कैटरीना कैफ के गाने पर ठुमके लगाते नजर आये.
अब सलमान खान इस शो में अपने दोनों भाईयों के साथ नजर आनेवाले हैं. गुरुवार को सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में सलमान और करण के साथ-साथ अरबाज खान और सोहेल खान भी नजर आ रहे हैं. यूं तो सलमान अपने बिंदास अंदाज और हाजिरजवाबी के कारण जाने जाते हैं अब देखना दिलचस्प होगा वो करण के सवालों का कैसे सामना करते हैं.
हाल ही में अरबाज और मलाइका अरोड़ा ने तलाक की अर्जी दायर की है और कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक मई 2017 तक हो जायेगा. ऐसे में हो सकता है करण के इस शो में दोनों के अलग होने के राज से पर्दा उठ जाये. लोगों को इस बात का पता चल जाये कि आखिर दोनों 18 साल क्यों एकदूसरे से अलग हो रहे हैं. खैर सवाल जो भी हो लेकिन तीनों भाईयों को एकसाथ पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा.