नोटबंदी को लेकर आम आदमी से लेकर कई लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिकियाएं दी है. वहीं नोटबंदी के कारण टीवी सीरीयल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में रणवीर वघेला का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता शक्ति अरोड़ा के शादी के सपनों पर पानी फिर गया.
Advertisement
नोटबंदी के कारण शक्ति अरोड़ा नहीं ले पाये ”सात फेरे”, टल गई शादी
नोटबंदी को लेकर आम आदमी से लेकर कई लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिकियाएं दी है. वहीं नोटबंदी के कारण टीवी सीरीयल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में रणवीर वघेला का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता शक्ति अरोड़ा के शादी के सपनों पर पानी फिर गया. उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी है और अगली तारीख […]
उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी है और अगली तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है. दरअसल शक्ति अरोड़ा 15 नवंबर को नेहा सक्सेना के साथ विवाह बंधन में बंधनेवाले थे. शादी की सारी तैयारिंया शुरू हो गई थी लेकिन अचानक हुए नोटबंदी के ऐलान के बाद इस शादी को टालना पड़ा. अब ये दूल्हा-दूल्हन नहीं जानते कि शादी का अगल मुहूर्त कब निकलेगा.
सीरयल ‘तेरे लिए’ में काम करने के दौरान दोनों की नजरें मिली थी. इसके बाद कब दोनों एकदूसरे से प्यार कर बैठे, उन्हें भी पता ही नहीं चला. फिर शादी का फैसला कर लिया. वहीं शक्ति अरोड़ा का कहना है कि शादी के लिए टेंट, घोड़ी, बैंड-बाजा, केटरर सभी के लिए बैंक से कैश निकाल लिया गया था, लेकिन नोटबंदी के कारण सबने नोट लेने से इंकार कर दिया.
उन्होंने आगे बताया,’ पुराने नोटों को बदलने में समय लग रहा है ऐसे में शादी टाल दी गई है. फिलहाल अब शादी कब होगी पता नहीं, लेकिन इस साल तो बिल्कुल नहीं.’ बता दें कि कुछ दिन अभिनेत्री बिपाशा बसु ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें अंडे लेने के लिए पैसे उधार लेने पड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement