प्रेम का त्योहार वैलेंटाइन डे मनाने में बॉलीवुड हमेशा आगे रहता है. 70 के दौर के अमर प्रेम, आराधना जैसी फिल्में हों या फिर आज की इशकजादे और रामलीला, हर प्रेम कहानी को दर्शकवर्ग गले लगाते आया है. राजेश खन्ना, शाहरुख खान, रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपनी अदाकारी से प्रेम को एक नया रुप दिया है. साल बीते, दशक बीते, नायक बदल गए, पर प्रेम की भाषा अभी भी वही है.
आइए जाने बॉलीवुड की कुछ सदाबहारजोड़ियों के बारे में जिन्होंने प्यार को एक नया आयाम दिया –
राजकपूरऔरनर्गिस
श्री 420 और आवारा जैसी फिल्में साथ कर चुके राजकपूर और नर्गिस 50 के दशक की सुपरहिट जोड़ी थी. फिल्म इंडस्ट्री में तो यहां तक कहा जाता है कि राज कपूर और नर्गिस के दिलों में एक दूसरे के लिए कुछ सॉफ्ट कॉर्नर भी था और दोनों एक दूसरे के साथ शादी भी करना चाहते थे. राज कपूर और नर्गिस के बीच के इस सॉफ्ट कॉर्नर की बात हर किसी को पता थी . लेकिन कभी भी दोनों एक्टरों के दिल की बात उनकी जुबां पर नहीं आई.
दिलीप कुमारऔरमधुबाला
दोनों को साथ साथ काम करते करते प्यार हो गया और दिलीप साहब तो उनसे शादी करने पर ही आतुर हो गए पर परिवारकी नाराजगी की वजह से ऐसा हो ना सका. दरअसल मधुबाला के पिता नहीं चाहते थे कि वो दिलीप कुमार से
नजदीकियां बढ़ाए. दोनों के प्यार से ज्यादा दोनों के अलग होने के बाद एक-दूसरे पर बनाई गई फिल्में ज्यादा प्रसिद्ध रहीं. बाद में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली और मधुबाला ने किशोर कुमार से. कहा जाता है कि प्यार टूटने के बाद दोनों के बीच की तल्खियां इतनी बढ़ गई थी कि दोनों एक दूसरे के सामने आने से भी कतराते थे.
गुरुदत्तऔरवहीदा रहमान
गुरुदत्त ने अपनी पहली फिल्म में वहीदा रहमान को एक निगेटिव रोल देकर फिल्मों में ब्रेक दिया था. इस फिल्म के
बाद वहीदा गुरुदत्त के दिलों दिमाग पर कुछ इस तरह से छाईं कि उन्होंने अपनी अगली कई फिल्में उन्हीं के साथ बनाई. प्यार के गुलदस्ते में खिलने वाला गुरुदत्त और वहीदा के प्यार का अंत बेहद निराशाजनक रहा. इनके प्यार को तो सबने पर्दे पर देखा पर दोनों की नजदीकियों की वजह से जो दूरियां बनीं उसे शायद कोई देख नहीं सका है. वहीदा का प्यार हासिल ना कर पाने से दुखी गुरुदत्त की आत्महत्या को आज तक इस अधूरी प्रेम कहानी से जोड़कर देखा जाता है.
देवानंदऔरसुरैया
दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते थे, यह बात न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लोग बल्कि फिल्मी दर्शक भी अच्छी तरह जानते थे. जीत फिल्म के सेट पर देव आनंद ने सुरैया से अपने प्यार का इजहार किया और सुरैया को तीन हजार रुपयों की हीरे की अंगूठी दी. सुरैया की नानी को ये रिश्ता नामंजूर था क्योंकि वो एक हिंदू-मुसलिम शादी के पक्ष में नहीं थीं. कहा जाता है कि उनकी नानी को फिल्म में देव आनंद के साथ दिए जाने वाले रोमांटिक दृश्यों से भी आपत्ति थी. वो दोनों की मोहब्बत का खुलकर विरोध करती थीं. यही नहीं बाद में उन्होंने देव आनंद का सुरैया से फोन पर बात करना भी बंद करवा दिया था.
उन्होंने देव आनंद को सुरैया से दूर रहने की हिदायत दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी तक दे डाली. नतीजतन दोनों ने अलग होने का फैसला किया. इसके बाद दोनों ने एक भी फिल्म में साथ काम नहीं किया और ताउम्र सुरैया ने किसी से शादी नहीं की. कहा जाता है कि दोनों के अलग होने के फैसले के बाद सुरैया ने देव आनंद की दी हुई अंगूठी को समुद्र के किनारे बैठकर समुद्र में फेंक दिया. देव ने कभी भी अपने और सुरैया के रिश्ते को किसी से छुपाया नहीं. अपनी किताब रोमांसिंग विद लाइफ में देव ने अपने और सुरैया के रिश्ते के बारे में भी बताया और यह बात भी लिखी कि सुरैया के साथ अगर जिंदगी होती तो वो कुछ और होती.
अमिताभऔररेखा
बॉलिवुड में रेखा और अमिताभ की जोड़ी को जब जब पर्दे पर लोगों ने एक साथ देखा उन्हें दोनों की नजदीकियां ही सबसे ज्यादा दिखीं. मुकद्दर का सिकंदरए खून पसीना. मिस्टर नटवर लाल जैसी फिल्मों में रेखा और अमिताभ ने एक साथ धूम मचाई. दोनों को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन एक साथ देखना दर्शकों
को बहुत पसंद था. रेखा का प्यार इतना जबर्दस्त था कि जया क्या कोई भी अपने संबंधों की खैर मना सकता था. हालांकि तमाम ऐसे लोग हैं जो इस लव को इटरनल लव भी मानते हैं. लेकिन अमिताभ और जया की शादी और फिल्म सिलसिला के बाद दोनों के रास्ते बिलकुल जुदा हो गए. आज हालात यह हैं कि दोनों एक दूसरे से आंख भी नहीं मिलाते.
अक्षय और रवीना-शिल्पा
अक्षय कुमार का नाम हर ग्लैमरस अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन इनकी लंबी डेटिंग रही अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ. फिल्म मोहरा की कामयाबी के पीछे बहुत बड़ा हाथ दोनों के बीच पनपे प्यार का भी रहा था. लेकिन प्यार-मोहब्बत का यह सिलसिला शादी में तब्दील नहीं हो पाया क्योंकि इन दोनों के बीच में सेक्सी शिल्पा शेट्टी आ गयी थीं. नंबे के दशक की
सुपरहिट फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी…में अक्षय के साथ लीड रोल करने वाली शिल्पा शेट्टी ने खिलाड़ी अक्षय कुमार के दिल में ऐसी जगह बना ली थी कि दोनों ने आपस में सगाई कर ली थी. लेकिन कहा जाता है कि यह सगाई इसलिए टूटी क्योंकि अक्षय नहीं चाहते थे कि शादी के बाद शिल्पा फिल्मों में काम नहीं करे जिसके लिए शिल्पा राजी नहीं थी और सगाई होने के बाद भी शिल्पा,अक्षय की नहीं हो पायी हालांकि दोनों ने साथ में धड़कन जैसी हिट फिल्म अपने ब्रेकअप के बाद ही दी थी. फिर अचानक से लोग उस समय हैरान रह गये कि जिस समय अक्षय औऱ ट्विंकल की शादी की खबर आयी. लोगो सोचते ही रह गये कि अचानक से यह क्या हुआ और अक्षय ने 14 जनवरी, 2001 में ट्विंकल संग घर बसा लिया.
करीना और शाहिद
अभिनेता शाहिद कपूर भले ही अभी सिंगल हैं और खुश हैं लेकिन उनकी लव स्टोरी का अंत बहुत बुरा हुआ था. करीना के साथ चार साल का रिश्ता टूटने के बाद शाहिद आगे तो बढ़ गए हैं लेकिन उन्हें यह रिश्ता बहुत कुछ सिखा गया. करीना अब छोटे नवाब सैफ अली खान की पत्नी है.
एक बार शाहिद ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि मै करीना से बहुत प्यार करता था, मै किसी और के लिए नहीं सोचता था. इंडस्ट्री में लोग मुझे घमंडी भी कहते थे क्योंकि मै कहीं आता जाता नहीं था और अपने साथी कलाकारों के साथ भी बहुत बातचीत नहीं थी. इसकी वजह थी कि मै करीना के साथ बहुत ज्यादा जुड़ा हुआ था और लोगों के साथ उठता-बैठता नहीं था. लेकिन मुझे उस रिश्ते ने बहुत कुछ सिखा दिया.
अभी शाहिद बहुत खुश हैं, वो कहते हैं मै पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता हूं, चीजें जैसी चल रही हैं उसमें मै खुश हूं.
रणबीर कपूर और दीपिका-कैटरीना
आज के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरियां‘ से. इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस थीं सोनम कपूर. तब ऐसी हवा चली थी कि ‘सांवरिया‘ के इन सितारों के बीच आपस में कुछ गुटरगूं चल रहा है.
फिल्म बचना ए हसीनो की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका एक दूसरे के करीब आए. धीरे-धीरे दीपिका पादुकोण और रणबीर का प्यार उनके परिवार वालों के सामने आ गया. ख़बरें यहां तक थीं जल्द ही दीपिका और रणबीर शादी कर लेंगे. दीपिका ने तो रणबीर कपूर के नाम का टैटू तक अपनी गर्दन पर बनवा लिया था. इस टैटू में उन्होंने आरके लिखवाया, अब आप खुद सोचिए औरके का मतलब दीपिका पादुकोण तो कतई नहीं होता.
उनकी खुशियां ज्यादा दिन नहीं टिकीं और ज़ल्द ही दीपिका के अरमानों पर पानी फिर गया. इस समय रणबीर के दिल में समा चुकी थी कोई और कुड़ी. दरअसल रणबीर के दिल में दीपिका की जगह ले चुकी थीं बॉलीवुड की सेक्सी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ. कैटरीना कैफ से रणबीर के रिश्ते की शुरुआत तब हुई जब वे दोनों फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी‘ कर रहे थे.
कैटरीना से बढ़ती नजदीकियों के कारण दीपिका और रणबीर का ब्रेक-अप हुआ. चर्चा उनके प्यार की भी होती है और इस बात की भी कि उनमें प्यार है भी या
नहीं. पिछले दिनों कॉफी विद करण प्रोग्राम के दूसरे एपिसोड में रणवीर और करीना मेहमान बने थे. करीना ने साफ तौर पर कहा कि कैटरीना उसकी सिस्टर-इन-लॉ है और वह उसकी शादी के लिए जोड़े सिलवा रही है. फिर मीडिया में यह चर्चा उड़ी कि जल्दी ही कैटरीना और रणवीर की शादी हो रही है. लेकिन कुछ ही दिन पहले कैटरीना ने इसपर मुहर लगाने से इंकार कर दिया. कैटरीना ने साफ किया कि उसकी ना तो सगाई हुई है और ना ही उसका रणबीर से शादी करने का इरादा है. लिहाज एक बार फिर उनकी लव स्टोरी पर मिस्ट्री की चादर चढ़ गई है कि कि रणवीर और कैटरीना एक दूसरे को प्यार करते है या नहीं. इन दोनों की प्यार की खबरें तब खूब चर्चित हुई थी जब स्पेन में एक बीच पर दोनों मस्ती करते हुए देखे गए थे. कैटरीना यहां बिकिनी में दिखी थी.
अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हॉट कपलरणबीर कपूर और कैटरीना कैफकी लवस्टोरी को लगता है किसी का ग्रहण लग गया है. चर्चा है कि इस हॉट जोड़ी के बीच ब्रेकअप हो गया है.
सूत्रों के अनुसार यूएस ट्रिप से लौटने के बादरणबीर कैटने एक दूसरे से बात नहीं की. इसके बीच रणबीर कैट का कमिंटमेंट इश्यू माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले खबरें थी कि कैट खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और वह रणबीर से कुछ कमिंटमेंट करना चाहती है लेकिन रणबीर इसके लिए तैयार नहीं है. आपको बतादें ये दोनों न्यू ईयर ट्रिप के बाद अलग अलग लौटे थे.
रणवीर और दीपिका
दीपिका इन दिनों रनबीर सिंह के करीब नजर आ रही हैं. रामलीला के सुपरहिट होने के बाद दीपिका ने रणवीर के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जाहिर की थी. दीपिका ने अपना जन्मदिन रनबीर के साथ मनाया और अब दीपिका रनबीर का प्यार परवान चढ़ता दिखाई दे रहा है.