अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को नहीं लगता कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी छवि एक बिंदास अभिनेत्री के रूप में बंधकर रह गई है. उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से यह कहना कि मैं सिर्फ बिंदास किरदार निभा रही हूं, मेरे निभाए किरदारों को बहुत संक्षिप्त रूप से देखना होगा. मेरा मतलब क्योंकि `लेडीज वर्सेज रिकी बहल`, `इश्कजादे`, `शुद्ध देसी रोमांस` और `हंसी तो फंसी` में मेरे किरदार अपरंपरागत हैं तो इसका मतलब यह है कि वे सभी एक जैसे हैं?
फिलहाल परिणिति इन दिनों निर्देशक हबीब फैजल संग ‘दावत-ए-इश्क’ में व्यस्त हैं. जिसके बारे में परिणिति ने कहा कि उनके लिए हबीब हमेशा खास रहेंगे. उन्होंने मुझे ‘इश्कजादे’ दी. मैंने जब हबीब सर के साथ ‘इश्कजादे’ की तो जानती थी कि मैं नवांगतुक और हिंदी सिनेमा की एबीसीडी तक नहीं जानती थी. परिणीति ‘दावत-ए-इश्क’ में आदित्य रॉय कपूर और अनुपम खेर संग काम कर रही हैं.
अनुपम खेर के बारे में परिणिति ने कहा कि अनुपम सर मेरी और आदित्या की उम्र जितने हैं. हम जल्दी से अपनी शूटिंग खत्म करते और उनकी वैन में भाग जाते. मैं पहले ही निराश हूं क्योंकि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. मैं अनुपम सर के साथ और फिल्में करना चाहती हूं."