एस एस राजामौली की आगामी फिल्म ‘बाहुबली- द कंक्लूजन’ की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है लेकिन दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उतावले हैं. इस फिल्म का एक सीन पहले ही लीक हो चुका है और अब एक और सीन किसी ने एडिट से ही निकाल कर पुरी दुनियां को दिखा दिया है. यह फिल्ममेकर्स के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में फिल्ममेकर्स के पास ज्यादा समय नहीं है. कुछ दिनों पहले ऐसी भी खबरें आई थी कि डायरेक्टर राजामौली ने फिल्म के सेट पर किसी को भी मोबाइल लाने के मना कर दिया था ताकि फिल्म की कोई चीज लीक न हो.
लगभग 2 मिनट का यह वार वीडियो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रभास और अनुष्का शेट्ट नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह शॉट ठीक उस सवाल से पहले का है जब कटप्पा ये बतायेंगे कि उन्होंने बाहुबली को क्यों मारा. चर्चा का विषय यह कि डायरेक्टर की मोबाइल की सख्त मनाही के बवाजूद फिल्म का यह महत्वपूर्ण शॉट लीक कैसे हो गया.
खबरों की मानें तो ‘बाहुबली’ की टीम ने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने कारवाई शुरू भी कर दी है. भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ का यह दूसरा भाग है, जिसके लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है. फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी.