2013 की सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 को अब तेलुगू में बनाने की बात चल रही है. नवोदित अभिनेता सचिन जे जोशी ‘आशिकी 2’ का रिमेक बनाने जा रहे है. सचिन ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जैकपॉट’ में काम किया था.
सचिन जे जोशी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तेलगू फिल्म के मशहूर निर्देशक बंदला गणेश का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें ‘आशिकी 2’ को तेलगू में बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है. सचिन ने लिखा कि बंदला उनके अच्छे दोस्त है और वह उन्हें निर्देशन में मदद करेंगे. बताया जाता है ‘आशिकी 2’ तेलगू में वाइकिंग मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाएगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है.