रांची : खरसावां के तेलासाही में ओड़िया नाटक में अभिनय करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि थियेटर से उनका पुराना लगाव है. फिल्मों के साथ-साथ लंबे समय से थियेटर में भी अभिनय करते आ रहे है. शक्ति कपूर ने कहा कि उन्हें थियेटर में काम करना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि झारखंड काफी अच्छा लगा.
शक्ति कपूर के अभिनय के कायल हुए दर्शक
खरसावां: बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता शक्ति कपूर ने मंगलवार की रात झारखंड के खरसावां के तेलीसाही गांव में आयोजित ओड़िया नाटक में अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिये. शक्ति कपूर ने तेलासाही गांव में काली पूजा के मौके पर ओड़िशा के प्रसिद्ध नाट्य संस्था इस्टर्न रेड की ओर से आयोजित ओड़िया नाटक ‘सुनार पंजुरी, माटिरो सारी’ नामक नाटक में अभिनय किया. नाटक में शक्ति कपूर कभी लोगों को डराते तो कभी हंसाते नजर आये.