संगीतकार ए.आर. रहमान बेटे आमीन के प्यार से काफी खुश नजर आये. आमीन ने उन्हें रिकॉर्डिग बंद कर सोने के लिए कहा. उन्होंने फेसबुक पर अपनी भावना व्यक्त की.रहमान ने गुरुवार को फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं अपने नए एलबम ‘रौनक’ के लिए धुनें बना रहा था.
अचानक एक जवान लड़का आता है और मेरे साउंड इंजीनियर को सभी काम बंद करने के लिए कहता है…उसने कहा कि मुझे कम से कम सात घंटे सोना और बढ़िया से आराम करना होगा. इसलिए सभी प्लग बाहर निकाल लिए और सभी कंप्यूटर बंद कर दिए गए.’’
रहमान ने कहा कि मैं हैरान था. वह आमीन था. उसे वहां से जाने और सोने के लिए मनाने में मुझे 10 मिनट लगे. मैंने उससे वादा किया कि मैं पक्का खुद सो जाऊंगा और मैंने ऐसा ही किया. यकीन नहीं होता कि अब वह बच्चा नहीं रहा.