मुंबई:बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बेफिक्र है. उन्होंने कहा कि ‘बॉबी जासूस’ फिल्म ‘जग्गा जासूस’ और ‘ब्योमकेश बख्शी’ से अलग है. अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘बॉबी जासूस’ महज एक जासूसी फिल्म नहीं है. बॉलीवुड में जग्गा जासूस, व्योमकेश बख्शी जैसी दूसरी जासूसी फिल्में भी बन रही हैं.
ऐसे में विद्या की ‘बॉबी जासूस’ को भी इसी शैली की फिल्म समझा जा रहा है. बकौल विद्या, ‘अन्य फिल्मों के साथ हमारी कोई प्रतियोगिता नहीं है. यह एक महिला जासूसी फिल्म है. इसमें मानवीय पहलू भी है. मुझे नहीं पता कि मेरी फिल्म अन्य फिल्मों से कैसे अलग है क्योंकि मैं दूसरों के बारे में नहीं सोच रही. मेरा मानना है कि हर फिल्म दूसरे से अलग है.’
उनके कुछ समय पहले लीक हुए लुक को लेकर विद्या को लोगों की तरफ से ढ़ेर सारी बधाईयां और तारीफें मिलीं. विद्या बालन का कहना है कि बॉबी जासूस में उनका लुक इतना डिफरेंट है कि वो खुद भी यकीन नहीं कर पा रही हैं कि वो परदे पर इतनी अलग दिख रही हैं.