मुंबई : टीवी के लोकप्रिय रियलिट शो ‘‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन की थीम ‘आधुनिक भारतीय महल’ होगी. घर की भीतरी सजावट कलाकृतियों और बडे बडे कंदीलों से की गई है. बिग बॉस 10 का घर महाराष्ट्र के लोनावला में है. इसे निर्देशक उमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता ने डिजाइन किया है.
शो की मेजबानी सलमान खान करेंगे और इस बार शो के प्रतिभागियों में सेलिब्रिटियों के साथ-साथ आम लोग भी होंगे. इस बार शो में बेडरुम में केवल सात लोगों के लिए बिस्तर उपलब्ध होंगे. इसमें चुनिंदा लोग ही जा सकेंगे. कन्फेशन रुम भी शाही अंदाज का है जिसमें हॉट सीट राजा के सिंहासन जैसी बनाई गई है.
घर में जेल भी बनाया गया है जिसमें नियम तोडने वालों को रहना होगा. यह शो कलर्स चैनल पर आज से शुरू हो रहा है.